अपराध

पटना में आठ साल की बच्ची की निर्मम हत्या

पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजान गांव के पास एक आठ वर्षीय बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अपराधियों ने शव को बोरे में बांधकर गांव के बाहर खेत में फेंक दिया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बोरे से बाहर निकाला, जिसमें दोनों हाथ और पैर प्लास्टिक के वायर से बंधे हुए थे। शव को केंद्र अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

शव को बोरे में बंद कर खेत में फेंक दिया

इस घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची के परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है, जिसके बाद शव को बोरे में बंद कर खेत में फेंका गया। मृतक बच्ची बुधवार की दोगांव के पास खेत में बकरी चराने गई थीपहर को अपने । वह रात तक घर नहीं लौटी, जिससे परिवार वाले चिंतित हो गए और उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान बच्ची के पिता ने एक निर्माणाधीन मकान के पास गद्दे पर उसे पहचान लिया। उसके बाद कुछ दूर खेत में बोरे में बंद बच्ची का शव बरामद किया गया।

बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका

परिवार वालों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने जब शव को बोरे से बाहर निकाला, तो उसके दोनों हाथ और पैर प्लास्टिक के वायर से बंधे पाए गए। इस पर परिजन और स्थानीय लोग दुख और आक्रोश में बिलखने लगे। वहीं, निर्माधीन मकान के पास से मिली बच्ची की चप्पल को लेकर लोगों ने आशंका जताई कि पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button