मध्यप्रदेशराज्य

मध्यप्रदेश में ठंड ने दी दस्तक: पहाड़ों में बर्फबारी का असर

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते मध्यप्रदेश में अब गुलाबी ठंड दस्तक दे चुकी है। मानसून धीरे-धीरे विदा हो रहा है और प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में गिरावट के साथ ठंडी और ताज़गीभरी हवाओं ने लोगों को राहत पहुंचाई है।मालवा-निमाड़ क्षेत्र यानी इंदौर और उज्जैन संभाग के शहरों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरा है। इंदौर में तापमान 15.5 डिग्री और उज्जैन में 18.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजगढ़ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां पारा 14.6 डिग्री तक पहुंच गया।

हल्की बारिश ने मौसम को और भी मनभावन बनाया
पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में रुक-रुक कर बारिश भी जारी है। बालाघाट, मंडला और सिवनी जैसे जिलों में हुई हल्की बारिश ने मौसम को और भी सुहाना बना दिया है, वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में तेज धूप के साथ हल्की ठंडक का मज़ा लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button