कारोबार

अगले हफ्ते मिलेगा 6 आईपीओ में पैसा लगाने का मौका

अगले सप्ताह केवल एक नया आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) खुलने जा रहा है। ये है मिडवेस्ट लिमिटेड (Midwest IPO) का मेनबोर्ड आईपीओ। ये आईपीओ बुधवार 15 अक्टूबर को खुलेगा और फिर शुक्रवार 17 अक्टूबर को बंद होगा। हालांकि 5 आईपीओ ऐसे हैं, जो खुल चुके हैं और अगले हफ्ते बंद होंगे। इस तरह आपको कुल 6 आईपीओ में निवेश का मौका मिलेगा।

Midwest IPO
कब खुला – 15 अक्टूबर
कब होगा बंद – 17 अक्टूबर
प्राइस बैंड – 1014 रुपये से 1065 रुपये
कैटेगरी – मेनबोर्ड
GMP – 0
Canara Robeco Asset Management Company IPO
कब खुला – 09 अक्टूबर
कब होगा बंद – 13 अक्टूबर
प्राइस बैंड – 253 रुपये से 266 रुपये
कैटेगरी – मेनबोर्ड
GMP – 18 रुपये
Rubicon Research IPO
कब खुला – 09 अक्टूबर
कब होगा बंद – 13 अक्टूबर
प्राइस बैंड – 485 रुपये
कैटेगरी – मेनबोर्ड
GMP – 110 रुपये
Sihora Industries IPO
कब खुला – 10 अक्टूबर
कब होगा बंद – 14 अक्टूबर
प्राइस बैंड – 66 रुपये
कैटेगरी – SME
GMP – 0
Canara HSBC Life Insurance Company IPO
कब खुला – 10 अक्टूबर
कब होगा बंद – 14 अक्टूबर
प्राइस बैंड – 100 रुपये से 106 रुपये
कैटेगरी – मेनबोर्ड
GMP – 2 रुपये
SK Minerals & Additives IPO
कब खुलेगा – 10 अक्टूबर
कब होगा बंद – 14 अक्टूबर
प्राइस बैंड – 120 रुपये से 127 रुपये
कैटेगरी – SME
GMP – 0

Related Articles

Back to top button