मध्यप्रदेशराज्य

सीएम यादव एमएसएमई सम्मेलन 2025 में शामिल होंगे

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को होटल ताज फ्रंट में आयोजित एमएसएमई सम्मेलन 2025 में शामिल होंगे। यह सम्मेलन प्रदेश में एमएसएमई क्षेत्र के विकास और स्टार्टअप इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव एमएसएमई विकास नीति के अंतर्गत प्रदेश के 48 जिलों की 700 से अधिक इकाइयों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 200 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि अंतरित करेंगे। साथ ही स्टार्टअप नीति 2025 के अंतर्गत प्रदेश के 80 से अधिक स्टार्टअप्स को 1 करोड़ से अधिक की सहायता राशि भी वितरित की जाएगी।

उद्यम क्रांति योजना के लाभार्थी होंगे सम्मानित
सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव एमएसएमई विभाग के अधीन औद्योगिक क्षेत्रों में 200 से अधिक उद्यमों को भूखंड आवंटन के आशय पत्र वितरित करेंगे। इसके साथ ही वे 113.78 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों का वर्चुअल शिलान्यास भी करेंगे। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 350 से अधिक हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 100 से अधिक लाभार्थियों को कार्यक्रम में ही हितलाभ वितरण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button