झारखंडराज्य

रांची में पुलिस और सुजीत सिन्हा गिरोह के बीच मुठभेड़

राजधानी के तुपुदाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बालसिरिंग पहाड़ में देर रात रांची पुलिस और सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गिरोह के सदस्य आफताब के पैर में गोली लगी, जबकि पुलिस ने गिरोह के दो अन्य सदस्यों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से ऑटोमैटिक हथियार और जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं।

पुलिस के अनुसार, एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह के कुछ सदस्य किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाशी और नाकाबंदी अभियान शुरू किया। रात करीब दो बजे बालसिरिंग की ओर से गुजरती एक संदिग्ध बाइक को रोकने पर सवार युवक घबरा गया। पूछताछ में उसने बताया कि बाकी साथी बालसिरिंग पहाड़ में ‘पार्टी’ कर रहे हैं।

देवघर सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, नर्स की लापरवाही का आरोप; जांच समिति गठित

आरोपी सोनू की निशानदेही पर पुलिस टीम बालसिरिंग पहुंची। घने जंगल के अंधेरे का फायदा उठाकर गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला और करीब पाँच मिनट तक चली मुठभेड़ में आफताब के पैर में गोली लगी। कई अपराधी भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस की सघन घेराबंदी में ज्यादातर को पकड़ लिया गया।

एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि रांची में अपराधियों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। जो आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, उन्हें पुलिस की सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील भी की। यह गिरोह कुछ दिन पहले डोरंडा इलाके में हुई गोलीबारी और मोनू राय के घर पर फायरिंग की घटनाओं में भी शामिल बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से गिरोह की साजिशों पर बड़ा प्रहार हुआ है और मामले की आगे की छानबीन जारी है

Related Articles

Back to top button