उत्तरप्रदेशराज्य

सीएम योगी का ऐलान यूपी के हर मंडल मुख्यालय पर होगा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र

उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडल मुख्यालयों पर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे केंद्र

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा यह है कि कोई भी दिव्यांग नागरिक समाज की मुख्यधारा से वंचित न रह जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए, जहां एक ही छत के नीचे चिकित्सकीय, शैक्षिक, मनोवैज्ञानिक और व्यावसायिक सहयोग मिल सके।

‘सेवा, संवेदना और सम्मान’ के मूल भाव के साथ आगे बढ़ेगा अभियान

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के समग्र सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह अभियान सेवा, संवेदना और सम्मान के मूल सिद्धांतों पर आधारित होगा, जिससे दिव्यांग नागरिकों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से केंद्रों की स्थापना प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने और सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button