उत्तरप्रदेशराज्य

बटेश्वर मेला आज से, पर्यटन मंत्री करेंगे शुभारंभ

आगरा: उत्तर भारत के प्रमुख बटेश्वर मेले का शनिवार की शाम पांच बजे प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद शिव मंदिर शृंखला के घाट पर अयोध्या में रामलला के नए मंदिर में विराजमान होने के उपलक्ष्य में दीपोत्सव का आयोजन होगा। घाट और मंदिर दीयों की रोशनी में जगमगाएंगे।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी उमेश चंद ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में होने वाले उद्घाटन समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह, रामसकल गुर्जर, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक पक्षालिका सिंह, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

मेला के उद्घाटन को लेकर बटेश्वर में दिन भर तैयारियां चलीं। बटेश्वर के प्रवेश द्वार को सजाया गया है। मंदिर शृंखला के पास सांस्कृतिक मंच तैयार किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने बताया कि प्रसिद्ध धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेले को भव्य एवं दिव्य बनाए जाने का प्रयास है।

Related Articles

Back to top button