अपराध

CCTV में रिकॉर्ड हुई हत्या की वारदात: थप्पड़ मारते ही त्याग दिए प्राण

भिवानी के नया बाजार क्षेत्र में रामदत्त गली निवासी 45 वर्षीय अनिल की हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पड़ोस के ही एक आरोपी युवक के साथ उसका करीब एक माह पहले झगड़ा हुआ था। शुक्रवार शाम को जब वह बाजार में गया था तो इसी दौरान आरोपी से उसका फिर आमना सामना हो गया। आरोपी ने उसे पकड़ा और फिर जोर का एक थप्पड़ व घूंसा जड़ किया। नीचे गिरते ही अनिल ने प्राण त्याग दिए। शनिवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया वहीं इस संबंध में हत्या का केस दर्ज किया है।

आरोपी द्वारा अनिल को थप्पड़ व घूंसा जड़ने की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। आसपास दो से तीन लोग और उनका बीच बचाव भी कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच आरोपी ने अनिल को जोर का थप्पड़ व घूंसा जड़ा तो वह नीचे गिर गया। इसके बाद अचेत अवस्था में उसे जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रामदत्त गली निवासी अनिल अपने पिता के साथ रहता था और अविवाहित था। उसके भाई और मां की पहले ही मौत हो चुकी थी। मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करता था। त्योहार से पहले इकलौते बेटे की मौत से बुढ़ा बाप भी सदमें में है। वहीं, आरोपी वारदात के बाद से ही अपना घर छोड़ भाग चुका है। शुक्रवार देर शाम को डीएसपी हैडक्वाटर महेश कुमार ने भी मुआयना किया था वहीं परिजनों से बात की थी। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है।

Related Articles

Back to top button