दिल्लीराज्य

रोशनी से जगमगाई राजधानी…बाजारों में रौनक

दिल्ली में दिवाली के लिए हर गली, मोहल्ला और बाजार सजावटी लाइटों से चमक उठा है। मकानों की बालकनियों में लटकती झालरें और दुकानों पर सजी मिठाइयों की ट्रे त्योहार की खुशियां बयां कर रही हैं। लोग एक-दूसरे को मिठाइयां और उपहार देकर त्योहार की शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब उस पल का इंतजार है जब माता लक्ष्मी आैर गणेश जी का पूजन करने के बाद परिजनों के साथ ग्रीन पटाखे छुड़ाने है। सुरिक्षत दिवाली के लिए पुलिस ,स्वास्थ्य विभाग और एमसीडी ने भी तैयारी कर ली हैं।

राजधानी के तमाम मार्केट, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन से लेकर हवाई अड्डों के अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दिवाली के फौरन बाद छठ पर्व तक सुरक्षा के यह इंतजाम जारी रहेंगे। दिल्ली सरकार ने तमाम अस्पताल के अलावा पूरे सरकारी तंत्र को अलर्ट मोड में रहने के आदेश दिए हैं।

दिल्ली के सभी बड़े और छोटे अस्पतालों को दिवाली पर होने वाली किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। इस वर्ष सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी वासियों को ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसे में दिवाली पर प्रदूषण का स्तर 400 के पार जाने की उम्मीद जताई जा रही है। रविवार को छोटी दिवाली के पर एक्यूआई 395 के पास रहा। दिल्ली सरकार, दमकल और पुलिस ने सभी से सुरक्षित दिवाली मनाने की अपील की है।

पटाखों के साथ बरतें सावधानी
किसी भी सूरत में नॉन ग्रीन पटाखें न जलाएं
यदि बच्चे पटाखें जला रहे हैं तो उनके साथ बड़े जरूर हों
हमेशा पटाखे खुले मैदान में ही जलाएं
रॉकेट हमेशा ऊपर की ओर छोड़े
छतों को साफ कर वहां से ज्वलनशील पदार्थ को हटा लें
पटाखे जलाने के दौरान अपने पास पानी और बालू का इंतजाम भी जरूर करें
पटाखों को हमेशा दूर से ही आग लगाएं
चिंगारियां छोड़ने वाले पटाखों के पास नहीं जाना चाहिए।
पटाखें जलाते समय जूते पहनें
दीये जलाते समय उसे पर्दे या ज्वलनशील जगह पर न रखें
कम उम्र के बच्चों को पटाखों के पास न जाने दें
बच्चों को कभी भी खुद पटाखे जलाने न दें
पटाखे न फूटें तो उन्हें दोबारा जलाने की कोशिश न करें
पटाखे से जल जाएं तो सबसे पहले उस हिस्से को नल के नीचे बहते पानी से राहत दिलाएं। खुद से किसी दवा को न लगाएं

Related Articles

Back to top button