मुंबई के शिवाजी पार्क निवासियों की अपील- रात 10 बजे के बाद पटाखे बैन हों

मध्य मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क क्षेत्र के निवासियों ने रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों के अनुसार, छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क रेसिडेंट्स वेलफेयर एएलएम ने 13 अक्टूबर को पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर यह मांग की। निवासियों ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश के सख्त पालन की अपील की है, जिसमें रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने पर रोक लगाई गई है। उनका कहना है कि इससे त्योहारों के दौरान शांति बनी रहेगी और वायु व ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वर्ली की चॉल में लगी आग
मुंबई के वर्ली क्षेत्र में रविवार रात एक चाल में आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार, यह आग नारायण हार्डीकर रोड स्थित महाकाली नगर में रात करीब 8:45 बजे भड़की। मुंबई फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर चार फायर इंजन और अन्य दमकल वाहन भेजे गए हैं। आग को चारों ओर से घेर लिया गया है और जल्द ही बुझा लिया जाएगा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग ने एक मंजिला संरचना के सात से आठ कमरों को प्रभावित किया है।