पंजाबराज्य

जालंधर में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, अवैध इमारत ध्वस्त

पंजाब सरकार की नशा-विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के तहत आज जालंधर में एक बड़ी कार्रवाई की गई। जालंधर नगर निगम ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से अबादपुरा क्षेत्र में बदनाम नशा तस्करों से जुड़ी एक अवैध इमारत को ध्वस्त कर दिया।

पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर ने जानकारी दी कि मंजीत कौर उर्फ भंबो, पत्नी राकेश कुमार, और मोहिंदरजीत कौर उर्फ लम्बो, पत्नी हंस राज दोनों निवासी मकान नंबर ES-628, अबादपुरा, जालंधर की अवैध संपत्ति को गिरा दिया गया है। दोनों महिलाएं कुख्यात नशा तस्कर हैं। मंजीत कौर के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत तीन एफआईआर दर्ज हैं, जबकि मोहिंदरजीत कौर पर इसी अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज है।

अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई ड्रग माफिया के लिए एक सख्त संदेश है कि नशे से जुड़ी कोई भी अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नशा तस्करी या उससे संबंधित किसी भी अपराध में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे से जुड़ी किसी भी जानकारी को सरकार द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर साझा करें। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button