उत्तराखंडराज्य

चमोली: दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव में पहुंचे सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज बरीनाथ धाम पहुंचे। यहां वह धाम में आयोजित दो दिवसीय देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल हुए।

इस दौरान सीएम ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य केवल मनोरंजन करना नहीं, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शीतकालीन पर्यटन, रिवर्स माइग्रेशन, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।

यह महोत्सव भारतीय सेना और उत्तराखंड सरकार संयुक्त रूप से आयोजित कर रही है। मुख्यमंत्री ने यहां सेना द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए स्टॉल में जाकर पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी चखा। इसके बाद सीएम बदरीनाथ मंदिर पहंंचे और बदरी विशाल की पूजा अर्चना की।

Related Articles

Back to top button