भारत में पहली बार होगी विमान दुर्घटना जांचकर्ताओं की बैठक

भारत पहली बार राजधानी दिल्ली में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विमान दुर्घटना (एपीएसी) जांचकर्ताओं की बैठक होने जा रही। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) की तरफ से विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) इस बैठक की मेजबानी करेगा।
बैठक में बनेगी रणनीति
देश के नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू 28 अक्तूबर को इस बैठक का उद्घाटन करेंगे। एशिया-प्रशांत दुर्घटना जांच समूह (एपीएसी- एआईजी) की 28 से 31 अक्तूबर तक चलने वाली इस बैठक में लगभग 90 अंतरराष्ट्रीय विमान दुर्घटना जांचकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इस बैठक में विमान दुर्घटना जांच के विभिन्न पहलुओं, प्रक्रियाओं और रिपोर्टिंग पर खुली बातचीत होगी।
विमान दुर्घटना जांच से जुड़ों विषयों पर चर्चा
इस दौरान 28 और 29 अक्तूबर को एक कार्यशाला में विमान दुर्घटना जांच से जुड़ों विषयों पर चर्चा होगी। इसमें एएआईबी, डीजीसीए के अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी भाग लेंगे। वहीं, एशिया प्रशांत क्षेत्र में आईसीएओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधि और एएआईबी के अधिकारी 30 और 31 अक्तूबर को चर्चा करेंगे।
एएआईबी भारतीय हवाई क्षेत्र में संचालित होने वाले विमानों से जुड़ी सुरक्षा घटनाओं को दुर्घटनाओं, गंभीर घटनाओं या हादसों के रूप में वर्गीकृत करने के लिए जिम्मेदार है। आम तौर पर इस बैठक की मेजबानी एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) का कोई देश ही करता है। एशिया-प्रशांत क्षेत्र के आईसीएओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधि, कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ इस सालाना बैठक में भाग लेते हैं।




