उत्तरप्रदेशराज्य

लखनऊ एक्सप्रेस-वे से सीधे जुड़ेगा डिफेंस कॉरिडोर

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से लखनऊ एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए नदौता से बिझामई तक 100 फुट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। तीसरे चरण में बनने वाली 1.25 किमी. लंबी सड़क के लिए करीब 4 हेक्टेयर भूमि की खरीद पर 60 करोड़ रुपए मुआवजा बांटा जाएगा।

रमाडा कट से करीब पांच किमी. दूर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर नदौता कट है। यहां से डिफेंस कॉरिडोर तक वाहनों के लिए पहुंचने के लिए मार्ग बनाय जाएगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने सदर तहसील के गांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण किया है। पहले चरण में 41 हेक्टेयर, दूसरे चरण में 73 हेक्टेयर समेत कुल 114 हेक्टेयर जमीन की खरीद हो चुकी है। प्रभावित किसानों को करीब 200 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया जा चुका है। तीसरे चरण में 100 फुट चौड़ी सड़क बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।

एसडीएम सदर सचिन राजपूत के अनुसार नदौता से बिझामई तक 100 फुट चौड़ी सड़क बनने से बरौली गुर्जर, बिसारना, पूठा, गुढ़ा, कुंडौल आदि एक दर्जन गांव के 20 हजार से अधिक लोगों को भी फायदा होगा। इस सड़क के लिए यूपीडा ने 10 मीटर भूमि अपने नक्शे में पहले ही छोड़ रखी थी। सड़क को 100 फुट चौड़ा करने के लिए अब 20 मीटर चौडाई में करीब चार हेक्टेयर जमीन की खरीद और की जाएगी।

रक्षा उपकरण बनाने की लगेंगी फैक्टरियां

अलीगढ, आगरा सहित प्रदेश के 6 शहरों को डिफेंस कॉरिडोर से जोड़ा जा रहा है। आगरा में रक्षा उपकरण बनाने की फैक्टरियां लगेंगी। बीएचईएल ने यहां रडार बनाने की फैक्टरी लगाने के लिए करीब 60 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की है। रक्षा उपकरण बनाने वाली अन्य कंपनियां भी आगरा डिफेंस कॉरिडोर में निवेश के लिए इच्छुक हैं। 100 फुट चौड़ी सड़क से एक्सप्रेस-वे से जुड़ने के बाद डिफेंस कॉरिडोर क्षेत्र की यूपीडा चहारदीवारी का निर्माण शुरू कराएगा।

Related Articles

Back to top button