
झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए झामुमो और बीजेपी नेताओं ने प्रचार अभियान तेज कर लिया है। जहां बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में कई राज्यों के मुख्यमंत्री प्रचार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन प्रचार कर रहे हैं।
“बहुत सारे लोग वोट मांगने आएंगे, लेकिन…”
सीएम हेमंत सोरेन ने घाटशिला के मुसाबनी के कुईलीसूता मैदान में जनता से झामुमो प्रत्याशी के जीत की अपील की। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आप सबको पता है झारखंड मुक्ति मोर्चा का कर्तव्य व हम लोगों का दायित्व क्या है। ये व्यापारियों की पार्टी नहीं है, ये व्यापारियों की जमात नहीं है। ये आदिवासी, दलित, गरीब, पिछड़ा, किसान मजदूर यहां के मूलवासी व आदिवासियों की पार्टी है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि एक तरफ व्यापारियों का जमात और दूसरा तरफ गरीब गुरबा आदिवासी मूलवासी। यही लड़ाई पूरा देश में चल रहा। ये लोग आदिवासी, दलित पिछड़ा गरीब को लगातार कुचलने में लगे है। ये व्यापारी लोग कुछ देता नहीं ये लोग लेने वाले लोग है। जब जरूरत पड़े तो आपका पैर पकड़ लेगा, लेकिन जब उसका काम निकल जाएगा सीधा गर्दन पकड़ लेगा। इसलिए ध्यान रखिएगा बहुत सारे लोग वोट मांगने आएंगे। उन लोगों का प्रचार गाड़ी घूमेगा।
सीएम ने कहा कि बहुत लोग हमारे प्रत्याशी को बोलता होगा बोका है अभी छोटा है कुछ नहीं जानता, लेकिन ये कोरा कागज इस पर जो यहां घाटशिला के लोग लिखेंगे वही इसके पीठ पर लिखाएगा। आज इसलिए इस बात को ध्यान में रखिएगा आप कौन सा जगह चुनिएगा।
बता दें कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन, झामुमो के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उम्मीदवार रामदास मुर्मू के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।



