अपराध

मथुरा के मांट में बड़ी वारदात…युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

मथुरा के थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत मांट- वृदावन मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय के समीप बाइक पर सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके से एक तमंचा बरामद किया है। वहीं गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया है।

गुरुवार को थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत मांट-वृंदावन मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय के समीप बाइक पर सवार मांट राजा निवासी अक्कू पुत्र विजय सिंह गोली मारकर हत्या कर दी। जब इसकी सूचना मिली मौके पहुंची पुलिस ने शव के पास एक तमंचा बरामद किया। घटना के गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया और पुलिस पर कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि परिजनों को जाम को खुलवाने के लिए समझाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button