
रोहतक की शेफाली वर्मा ने महिला विश्व कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलने के बाद पहली बार शैफाली रोहतक पहुंची हैं। फाइनल मुकाबले में बल्ले और गेंद से कमाल दिखाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं शेफाली वर्मा का आज हरियाणा के रोहतक में ग्रैंड वेलकम हुआ। रोहद टोल पर पहुंचने के साथ ही उन्हें फूलमालाएं पहनाई गईं। इसके बाद यहीं से उनका रोड शो शुरू हो गया। जिसमें ADC नरेंद्र कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका सहित अन्य लोग मौजूद हैं।
बता दें कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम विजेता टीम में शामिल रही हरियाणा की क्रिकेटर शैफाली वर्मा को महिला आयोग ने साल 2026 के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने शैफाली के पिता संजीव वर्मा को फोन पर भी बधाई दी है।




