झारखंडराज्य

झारखंड:  वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह

झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 9 बजे तक 2.56 लाख मतदाताओं में से 17 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के 300 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और शुरुआती दो घंटों में 17.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने कहा, ‘‘घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।” पूरे निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं खासकर महिलाओं की लंबी कतारें देखी गईं। घाटशिला प्रखंड के पांचपांडव स्थित दयाराम स्कूल और बड़ाजुड़ी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बूथ पर मतदान को लेकर उत्साह का माहौल है।

महिला, पुरुष और युवा मतदाता सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिख रहे हैं। वहीं बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर की मदद से मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। वहां पर मौजूद वालंटियर हर तरह से उनकी मदद कर रहे हैं। मतदाताओं में उत्साह ऐसा है कि लोग अस्वस्थ्य रहते हुए भी मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों पर वालंटियर उनकी मदद में जुटे हैं और उन्हें बूथ तक पहुंचाने में उनकी मदद कर रहे हैं। जैसे -जैसे दिन चढ़ते जा रहा है विभिन्न बूथों पर लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है।

Related Articles

Back to top button