
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक 14 नवंबर को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मान करेंगे और सभी कैबिनेट मंत्रियों को इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया जाएगा, ऐसे में उससे पहले होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है और बैठक के बाद कोई बड़ा ऐलान भी किया जा सकता है।





