भोपाल में इज्तिमा के चलते आज से 17 नवंबर तक यातायात डायवर्जन

भोपाल इटखेड़ी थाना क्षेत्र के घांसापुर में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाले 78वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा के कारण भोपाल देहात यातायात पुलिस ने बड़े पैमाने पर रूट डायवर्जन लागू किए हैं। हर साल की तरह इस बार भी हजारों जमातें शामिल होंगी, जबकि 17 नवंबर को होने वाली दुआ-ए-खास में लाखों की भीड़ पहुंचने की संभावना है। भीड़ और जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने चार दिनों तक यातायात प्रतिबंध लागू किए हैं।
भारी वाहनों और बसों पर रोक
यातायात पुलिस के अनुसार-14 नवंबर सुबह 10 बजे से 17 नवंबर रात 8 बजे तक इज्तिमा स्थल (इटखेड़ी) की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों और यात्री बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।14 नवंबर रात 8 बजे से 17 नवंबर रात 8 बजे तक सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों को इटखेड़ी मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
रूट डायवर्जन व्यवस्था
- बैरसिया से इटखेड़ी आने वाली सभी यात्री बसों का प्रवेश बंद रहेगा।
- गुना-शिवपुरी-अशोकनगर-बैरसिया होकर भोपाल आने वाली बसें मकसूदनगढ़-गुना- ब्यावरा मार्ग से भोपाल आ सकेंगी।वहीं नजीराबाद, सिरोंज और विदिशा से आने वाली बसें भोजपुरा जोड़ से अहमदपुर-दोराहा होकर परवलिया-मुबारकपुर के रास्ते भोपाल जाएंगी।
- भोपाल से गुना-शिवपुरी-अशोकनगर-बैरसिया जाने वाली बसें मुबारकपुर- परवलिया-दोराहा-अहमदपुर-भोजपुरा जोड़ के रास्ते भेजी जाएंगी।
- गुनगा, बैरसिया और इटखेड़ी क्षेत्र में चलने वाले डंपर और सभी व्यावसायिक लोडिंग वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
हेल्पलाइन और सुझाव
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें। किसी परेशानी की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम (0755-2677340, 2443850) या हेल्पलाइन नंबर 7587602055 पर संपर्क किया जा सकता है। यातायात पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित डायवर्जन मार्गों का पालन करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।




