खेल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी करते नजर आएंगे वरुण चक्रवर्ती

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में तमिलनाडु टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। तमिलनाडु ने वरुण को टीम की कप्तानी सौंपी है। यह टूर्नामेंट 26 नवंबर से शुरू हो रहा है। वरुण ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर भारत की टी20 सीरीज में 2-1 से मिली जीत में अहम भूमिका निभाते हुए तीन मैच में पांच विकेट लिए थे।

जगदीशन होंगे उपकप्तान

भारतीय बल्लेबाज नारायण जगदीशन इस प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट में तमिलनाडु के उपकप्तान होंगे। बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर और आंद्रे सिद्धार्थ भी टीम का हिस्सा हैं। भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को भी टीम में शामिल किया गया है। इस सत्र की रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तमिलनाडु को राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, कर्नाटक, त्रिपुरा, झारखंड और सौराष्ट्र के साथ एलीट ग्रुप डी में रखा गया है। वे अहमदाबाद में राजस्थान के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

तमिलनाडु की टीम:

वरुण चक्रवर्ती (कप्तान), नारायण जगदीशन, तुषार रहेजा, वीपी अमित सात्विक, शाहरुख खान, आंद्रे सिद्धार्थ, प्रदोष रंजन पॉल, शिवम सिंह, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, टी नटराजन, गुरजपनीत सिंह, ए एसाक्कीमुथु, आर सोनू यादव, आर सिलंबरासन और एस ऋतिक ईश्वरन।

Related Articles

Back to top button