भोपाल: कई शहरों में पारा 8 डिग्री से नीचे, 3 दिन तक शीतलहर का अलर्ट

मध्यप्रदेश में इस बार नवंबर की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 14 और 15 नवंबर की रात भोपाल में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। पहली बार सीजन में 6.5 डिग्री तक पहुंच गया, जो राजगढ़ में रिकॉर्ड किया गया। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन सहित अधिकांश शहरों में पारा सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
कई शहरों में रिकॉर्ड गिरावट
शुक्रवार-शनिवार की रात प्रदेशभर में तापमान में बड़ी गिरावट देखी गई। भोपाल में 8 डिग्री, इंदौर में 9.6 डिग्री, ग्वालियर में 9.9 डिग्री, उज्जैन में 11.7 डिग्री और जबलपुर में 9.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया, जबकि रीवा में 7.5 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 7.8 डिग्री, खजुराहो में 9.4 डिग्री, उमरिया में 8.4 डिग्री, शिवपुरी में 9 डिग्री और सतना-मलाजखंड में 9.6 डिग्री तक पारा लुढ़क गया। छिंदवाड़ा में 9.8 डिग्री दर्ज हुआ। बाकी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे अधिक रहा।
ठंड तेज होने की वजह
उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी का सीधा असर मध्यप्रदेश पर दिख रहा है। उत्तरी हवाओं के लगातार सक्रिय रहने से रातें बेहद सर्द हो रही हैं। हालांकि दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल जाती है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कई जिलों में शीतलहर और अति शीतलहर की स्थिति बनी। अगले तीन दिन भी स्थिति ऐसी ही रहने की संभावना है। इसके बाद हल्की राहत मिल सकती है।
आज इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
रविवार को भोपाल, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सीहोर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, डिंडौरी और अनूपपुर में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को भोपाल में लगातार आठवें दिन शीतलहर का असर दर्ज हुआ। इंदौर, शाजापुर, शहडोल, जबलपुर, छतरपुर, शिवपुरी, रीवा, राजगढ़ और सीहोर में भी तेज ठंड महसूस की गई।





