राजस्थानराज्य

राजस्थान में बढ़ी ठिठुरन, चार जिलों में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी

उत्तर भारत से चल रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में सर्दी को बढ़ा दिया है। जयपुर मौसम केंद्र ने सोमवार को राज्य के चार जिलों-सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नागौर में कोल्ड-वेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह ठंडा और शुष्क बना रहने का अनुमान है। रविवार को शेखावाटी बेल्ट (सीकर, चूरू, झुंझुनूं) के साथ-साथ नागौर, जोधपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव गहरा रहा। सुबह-शाम बर्फीली हवा से ठिठुरन बढ़ी, जबकि दोपहर की धूप से थोड़ी राहत मिली। शाम ढलते ही ठंड में एक बार फिर तेजी आ गई।

पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर (5.2°C) और नागौर (5.3°C) में रिकॉर्ड किया गया। जोधपुर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज हुई, जहां न्यूनतम तापमान पहली बार 10 डिग्री से नीचे पहुंचकर 9.9°C रहा। चित्तौड़गढ़ (8.2°C), उदयपुर (8.5°C) और नागौर में भी इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। राज्य के अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा—जयपुर 12°C, अजमेर 10°C, भीलवाड़ा 9°C, पिलानी 8.5°C, चूरू 7.9°C, करौली 7.6°C, दौसा 6.4°C, बाड़मेर 15.1°C और कोटा 12.3°C रहा।

दिन के तापमान में भी गिरावट

शीतलहर के प्रभाव से अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी गई। बाड़मेर में तापमान 1 डिग्री घटकर 31.6°C पर पहुंच गया। सिरोही में सबसे अधिक ठंडक रही, जहां दिन का अधिकतम तापमान मात्र 22.6°C दर्ज हुआ।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 17 नवंबर को सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नागौर में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 18 नवंबर को विशेष रूप से सीकर में कोल्ड-वेव की चेतावनी दी गई है। विभाग ने कहा कि उत्तरी हवाओं के चलते फिलहाल सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं है।

Related Articles

Back to top button