
राजस्थान जमने लगा है। उत्तरी राज्यों से चल रही रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ा दिया है। बीते एक सप्ताह से तापमान लगातार गिर रहा है। सोमवार को कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। दिन में भी ठंडक बढ़ने से बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और फलोदी को छोड़कर सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ।मौसम विभाग ने 18 नवंबर के लिए पांच जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा और सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 4.9°C दर्ज हुआ। सीकर, फतेहपुर, झुंझुनूं, नागौर, अजमेर, टोंक और कोटा में कोल्ड-वेव का सबसे अधिक असर दिखाई दिया। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में सामान्य से 1 से 6 डिग्री के आस-पास तक का विचलन देखने को मिल रहा है। आज झुंझुनू, कोटा, सीकर और टोंक में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान में अगले एक सप्ताह में 3 से 4 डिग्री तक की कमी आ सकती है।
न्यूनतम तापमान
कोटा 10.6°C, सीकर 5.5°C, झुंझुनूं 9.2°C, नागौर 5.6°C, चूरू 8°C, बारां 7.7°C, जालोर 7.4°C, करौली 7.6°C, अजमेर 9.8°C, भीलवाड़ा 8.6°C, टोंक (वनस्थली) 7.9°C, अलवर 8°C, चित्तौड़गढ़ 8.2°C, उदयपुर 8.5°C और जयपुर 11.8°C दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान में भी गिरावट
अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 30°C से कम रहा। करौली में 26.4°C, प्रतापगढ़ में 26.4°C, भीलवाड़ा में 27°C, अलवर में 26.6°C, जैसलमेर 28.4°C, उदयपुर 27°C, कोटा 27.3°C और जयपुर में 28.4°C अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 32.2°C रहा।मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा और आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है।


