
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार ऐतिहासिक फैसले ले रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब तक देशभर के किसानों के खातों में 3 लाख करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
वह जिला परिषद भवन में आयोजित कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होने के अवसर पर बोल रहे थे। बुधवार को जारी होने वाली 21वीं किस्त में 9 हजार करोड़ रुपये किसानों को मिलेंगे, जबकि हरियाणा के किसानों को अब तक 7 हजार करोड़ रुपये का लाभ पहुंच चुका है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार वर्तमान में 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर कर रही है, जिससे किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम सुनिश्चित हो रहा है। विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कई स्तरों पर योजनाएं चला रही है और लगातार सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
अल फला यूनिवर्सिटी मामले में जांच तेज
अल फला यूनिवर्सिटी मामले में कार्रवाई को लेकर मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियां इस मामले में तेजी से शिकंजा कस रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट केस में मारे गए लोगों के प्रति सरकार संवेदनशील है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई कर रही हैं।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर बरसे पंवार
कृष्णलाल पंवार ने कांग्रेस नेता एवं सांसद इमरान मसूद के हालिया बयानों की आलोचना की और कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देना देश हित के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को अनाप-शनाप बयानबाजी से बचना चाहिए।




