अपराध
पत्नी के सिर पर गोली मारकर हत्या

सैफनी के रायपुर मजरा गांव में पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है। आरोपी दूसरे घर के छत पर चढ़कर तमंचा लहरा रहा है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार रामवीर रायुपुर मजरा गांव में रहकर खेती-किसानी करता है। वह तीन बच्चों और पत्नी के साथ रहता था। शनिवार सुबह उसकी पत्नी शीला (35) चूल्हे पर खाना बना रही थी। पत्नी ने पति को खाने के लिए बुलाया।
इसी दौरान रामवीर ने शीला के सिर पर तमंचे से गोली चला दी। इससे शीला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




