महाराष्ट्र: अल्पसंख्यकों के लिए महायुति सरकार की योजनाएं बदल रहीं तस्वीर

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने अऊसा नगर परिषद चुनाव प्रचार के दौरान महायुति सरकार की अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं को जोरशोर से जनता के सामने रखा। पवार ने कहा कि सरकार ने अल्पसंख्यक समाज की तरक्की के लिए कई फैसले लिए हैं, जिनका लाभ बड़ी संख्या में लोग उठा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मौलाना आजाद कॉरपोरेशन का बजट पहले जहां सिर्फ ₹30 करोड़ था, उसे बढ़ाकर ₹500 करोड़ कर दिया गया है। इसके साथ ही छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में एक समर्पित अल्पसंख्यक आयुक्तालय भी स्थापित किया गया है। पवार ने कहा कि आने वाले समय में हर जिले में अल्पसंख्यक सेल की स्थापना की जाएगी, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे समुदाय तक पहुंचेगा।
75 छात्रों को हर साल ₹40 लाख की स्कॉलरशिप
अजीत पवार ने बताया कि महायुति सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा कदम उठाया है। हर साल 75 अल्पसंख्यक छात्रों को ₹40 लाख की विदेशी छात्रवृत्ति दी जा रही है। इसके अलावा ऐसे जिलों में जहां अल्पसंख्यक आबादी अधिक है, वहां महिला आर्थिक विकास निगम के जरिए 2,800 महिला स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे।
किसानों के लिए ₹42,000 करोड़ की मदद
अऊसा की सभा में पवार ने किसानों को दी गई सहायता का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि असमय बारिश से प्रभावित किसानों के लिए सरकार ने ₹32,000 करोड़ का दिवाली पैकेज, और उसके बाद अतिरिक्त ₹10,000 करोड़ जारी किए हैं।
अजीत पवार ने कहा कि एनसीपी अऊसा के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता से अपील की कि नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रत्याशी परवीन नवाबोद्दीन शेख को भारी मतों से जीत दिलाएं।





