सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हर्ष दुबे करेंगे विदर्भ की कप्तानी

दोहा में राइजिंग स्टार्स एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर हर्ष दुबे 26 नवंबर से होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में विदर्भ की 17 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे। पिछले सत्र के कप्तान और भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा टीम का हिस्सा नहीं हैं। जितेश राइजिंग स्टार्स एशिया कप के दौरान भारत ए के कप्तान थे।
राइजिंग स्टार्स में दुबे ने किया था अच्छा प्रदर्शन
दुबे ने हाल में दोहा में अपना पहला टी20 अर्धशतक लगाकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया और चार मैचों चार विकेट भी लिए। दुबे ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 अभियान में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया था जिसमें उन्होंने 69 विकेट लिए और विदर्भ की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में उन्हें आर स्मरण की जगह शामिल किया था।
विदर्भ की टीम पिछले सत्र में मुंबई से हारकर क्वार्टर फाइनल से बाहर हुई थी। टीम में विकेटकीपर शिवम देशमुख भी होंगे, जबकि यश ठाकुर को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव भी हैं जो एक साल बाद वापसी करेंगे। विदर्भ ग्रुप ए में अपने अभियान की शुरुआत 26 नवंबर को लखनऊ में छत्तीसगढ़ के खिलाफ करेगा। ग्रुप की अन्य टीम मुंबई, ओडिशा, केरल, असम, रेलवे और आंध्र हैं।
सैमसन को केरल की कमान
भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कमान संभालेंगे। केरल ने इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित कर दी है। सैमसन की अगुआई वाली टीम 26 नवंबर को ओडिशा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। केरल टूर्नामेंट में अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।
विदर्भ की टीम: हर्ष दुबे (कप्तान), यश ठाकुर (उप कप्तान), अथर्व तायडे, ध्रुव शौरी, अमन मोखाड़े, यश राठौड़, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), अक्षय वाडकर, नचिकेत भूटे, दर्शन नलकांडे, यश कदम, वरुण बिष्ट, पार्थ रेखाड़े, उमेश यादव, प्रफुल हिंगे, दीपेश परवानी और अध्ययन डागा।
केरल की टीम: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोहन एस कुनुमल, मोहम्मद अजहरुद्दीन एम (विकेटकीपर), अहमद इमरान (उपकप्तान), विष्णु विनोद (विकेटकीपर), निधीश एमडी, आसिफ केएम, अखिल स्कारिया, बीजू नारायण एन, अंकित शर्मा, कृष्णा देवन आरजे, अब्दुल बाजित पीए, शराफुद्दीन एनएम, सिबिन पी गिरीश, कृष्णा प्रसाद, सैली वी सैमसन, विग्नेश पुथुर, सलमान निजार।




