
पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज श्री आनंदपुर साहिब में होगा। इस दौरान 350वें शहीदी दिवस को समर्पित प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। साथ ही सरकार इस दौरान श्री आनंदपुर साहिब को नया जिला बनाने या फिर रूपनगर का नाम बदलने पर भी फैसला ले सकती है।
श्री आनंदपुर साहिब विशेष सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसके लिए भाई जैता जी मेमोरियल में चंडीगढ़ की तरह ही विधानसभा तैयार की गई है। इसमें स्पीकर गैलरी के साथ साथ ही मंत्रियों व विधायकों के बैठने की व्यवस्था और मीडिया गैलरी और अधिकारियों के लिए भी ऑफिस बनाया गया है।
दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक विधानसभा का विशेष सत्र चलेगा जिसमें प्रस्ताव पेश करके श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी दिवस पर उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी। गुरु तेग बहादुर जी ने कश्मीरी पंडितों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी जो मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता की मिसाल है। सदन एकजुट होकर गुरु जी के भाईचारे, शांति और सद्भावना का संदेश को फैलाने के संकल्प का प्रस्ताव पास कर सकता है।
पंजाब सरकार ने पहले श्री आनंदपुर साहिब को पंजाब में 24वां जिला बनाने का प्रस्ताव लाने की तैयार की थी लेकिन उसका विरोध भी हुआ। अब सरकार नया जिला बनाने या फिर रूपनगर का नाम बदलने को लेकर किसी एक प्रस्ताव को सदन में पेश कर सकती है ताकि सभी विधायकों की मंजूरी से उस पर कोई अंतिम फैसला लिया जा सके।




