
राजधानी दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर 328 किलो मेथामफेटामाइन बरामद की। छतरपुर स्थित एक घर से बरामद उच्च गुणवत्ता के इस मादक पदार्थ की कीमत 262 करोड़ रुपये आंकी गई है। ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यह दिल्ली में मेथामफेटामाइन की अब तक की सबसे बड़ी जब्तियों में एक है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता पर टीम को बधाई दी और कहा कि सरकार नशे के नेटवर्क को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। एनसीबी के अधिकारियों के अनुसार, कई दिनों से मिल रही सूचनाओं और तकनीकी निगरानी के आधार पर 20 नवंबर को यह कार्रवाई की गई थी। जांच में पता चला कि बड़ा तस्कर गिरोह दिल्ली को देश और विदेश में नशीले पदार्थों की आपूर्ति का केंद्र बनाकर काम कर रहा था। छतरपुर से बरामद नशीला पदार्थ नगालैंड की एक महिला के घर से मिला, जिसे नगालैंड पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ एक अन्य आरोपी भी पकड़ा गया।
विदेश में बैठा है गिरोह का सरगना भारत लाने की तैयारी तेज
अधिकारियों ने बताया कि गिरोह का सरगना विदेश में बैठकर इसे चला रहा था और वह दिल्ली में पिछले वर्ष पकड़ी गई 82.5 किलो कोकीन के मामले में भी वांछित है। उसे भारत लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद ली जा रही है। सूत्रों ने बताया कि गिरोह लंबे समय से दिल्ली में सक्रिय था और कई तरह के कूरियर के जरिये लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था। इसके लिए कई सुरक्षित ठिकाने बनाए गए थे। एनसीबी ने लोगों से अपील की है कि नशीले पदार्थों से जुड़ी कोई भी सूचना राष्ट्रीय मादक द्रव्य हेल्पलाइन 1933 पर साझा करें।
नशा-मुक्त भारत के लिए जीरो टॉलरेंस नीति : शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार नशे के कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस और एनसीबी की यह सफलता दर्शाती है कि सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय पहले की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी हुआ है। इसी कारण मादक द्रव्यों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह एक-एक कर पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नशा-मुक्त भारत की पहल को मजबूत करने के लिए तस्करी का पूरा तंत्र तोड़ने पर विशेष जोर है। सरकार नशीले पदार्थों के हर स्रोत और तस्कर पर पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है।



