
राजधानी दिल्ली की हवा आज भी जहरीली बनी हुई है। अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ से लेकर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। सुबह से ही शहर के कुछ हिस्सों में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई है। ऐसे हालात में लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ने का खतरा बढ़ गया है।
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह सात बजे को आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 363, अशोक विहार में 361, अलीपुर 345, आया नगर में 306, बवाना में 382, बुराड़ी में 346, चांदनी चौक 345, डीटीयू में 367, द्वारका में 359,
उधर, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 इलाके में 298, आईटीओ में 358, जहांगीरपुरी में 367, लोधी रोड 300, मुंडका 371, नजफगढ़ में 316, पंजाबी बाग में 368, रोहिणी 380, विवेक विहार 365, सोनिया विहार 338, आरकेपुरम 348, वजीरपुर में 377 दर्ज किया गया है। एम्स के आसपास जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई है। सीपीसीबी के मुताबिक, इलाके के आसपास एक्यूआई 348 है, जिसे ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रखा गया है।
जानें एक्यूआई रीडिंग के मानक
एक्यूआई रीडिंग को अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), मध्यम प्रदूषित (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400), और गंभीर (401-500) श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।


