महाराष्ट्र: भिवंडी में कपड़ा गोदाम में भीषण आग

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में स्थित एक कपड़ा गोदाम में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि काल्हेर के नांगर नगर स्थित राजलक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने की सूचना शाम 7.55 बजे मिली। गोदाम से घना धुआं और लपटें निकलती देखी गईं, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
भिवंडी निजामपुर सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएनएमसी) की दमकल ने तुरंत दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं, जबकि ठाणे की दमकल ने मदद के लिए एक टैंकर भेजा। अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी कस्बों कल्याण और उल्हासनगर के अधिकारियों से भी अतिरिक्त मदद मांगी गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा, “यह एक भीषण आग है। हमारी दो दमकल गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं और पड़ोसी दमकल गाड़ियों से भी सहायता मांगी गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।” आग लगने के सही कारण का अभी पता लगाया जा रहा है।




