अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन के साथ शांति वार्ता के लिए रूस की मदद कर रहा अमेरिका

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन के साथ शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका, रूस की मदद कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष सलाहकार स्टीप विटकॉफ ने बीते दिनों रूस के एक शीर्ष अधिकारी को फोन कर सलाह दी थी कि रूस को किस तरह से ट्रंप के सामने यूक्रेन के साथ शांति वार्ता की योजना पेश करनी चाहिए।

अमेरिकी और रूसी अधिकारी की बातचीत का हुआ खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार, स्टीव विटकॉफ ने बीती 14 अक्तूबर को पुतिन के शीर्ष विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव के साथ पांच मिनट से ज्यादा फोन पर बात की थी। इस बातचीत के दौरान विटकॉफ ने रूसी अधिकारी को सलाह दी कि पुतिन को राष्ट्रपति ट्रंप के सामने यूक्रेन में संघर्ष विराम का मुद्दा उठाना चाहिए। इस बातचीत में विटकॉफ ने ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के वॉशिंगटन दौरे से पहले पुतिन-ट्रंप के बीच फोन कॉल की सलाह दी थी। जेलेंस्की ने बीती 17 अक्तूबर को वॉशिंगटन का दौरा किया था। इसके बाद 24-26 अक्तूबर को विटकॉफ ने मियामी में रूस के एक शीर्ष अधिकारी से मुलाकात की और फिर 29 अक्तूबर को विटकॉफ ने रूसी अधिकारियों के साथ फोन पर विस्तृत चर्चा की थी। हालांकि इस खुलासे पर अमेरिका और रूस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

शांति वार्ता योजना पर सहमति बनाने की कोशिशें जारी
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम के लिए 28 बिंदुओं वाली एक शांति योजना प्रस्तावित की है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इसका समर्थन किया है और कहा है कि यह योजना संघर्ष विराम का आधार बन सकती है। हालांकि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की इसके लिए तैयार नहीं हुए क्योंकि इस समझौते के अनुसार, यूक्रेन को अपना बड़ा भूभाग रूस को देना होता और साथ ही नाटो में शामिल होने की बात भी उसे भूलनी पड़ती। जेलेंस्की की नाराजगी के बाद शांति योजना में बदलाव किया गया और इसे 19 बिंदुओं में समेटा गया। अब नए प्रस्ताव पर जेलेंस्की ने सहमति के संकेत दिए हैं। लेकिन अब पुतिन इससे असहमत हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button