सुदीप फर्मा ने शेयर बाजार में ली शानदार एंट्री

सुदीप फर्मा ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री ली है। इसकी लिस्टिंग ने निवेशकों को दिल खुश कर दिया है। लिस्टिंग से निवेशकों को एक शेयर पर 23 फीसदी का मुनाफा मिला है। आइए जानते हैं कि अभी इसका शेयर प्राइस क्या चल रहा है और इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को कुल कितना फायदा मिला?
कितने पर हुई लिस्टिंग?
सुदीप फार्मा की लिस्टिंग से निवेशकों को छपड़ फाड़ मुनाफा हुआ है। इसका इश्यू प्राइस 593 रुपये प्रति शेयर था। जबकि ये 730 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को 137 रुपये प्रति शेयर या 23.10 फीसदी का मुनाफा मिला।
अभी क्या है शेयर प्राइस?
एनएसई में दोपहर 1.45 बजे सुदीप फर्मा के एक शेयर का प्राइस 780 रुपये से ज्यादा चल रहा है। इसमें अब तक लगभग 8 फीसदी का उछाल है। निवेशकों को लिस्टिंग के बाद से अब तक 32 फीसदी से ज्यादा मुनाफा मिल चुका है। बीएसई में इसका शेयर प्राइस अभी लगभग 790 रुपये प्रति शेयर है। इसमें 7.41 फीसदी की बढ़ोतरी है। लिस्टिंग के बाद से अब तक निवेशकों को 32.94 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
सुदीप फार्मा आईपीओ के बारे में बेसिक जानकारी
प्राइस बैंड
563 रुपये से 593 रुपये
लॉट साइज
25 इक्विटी शेयर्स
फेस वैल्यू
1 रुपये
फ्रेश इश्यू
95 लाख रुपये के शेयर्स
ऑफर फोर सेल
13,490,726 शेयर्स
कब खुला?
21 नवंबर 2025
कब बंद हुआ?
25 नवंबर 2025
कंपनी क्या काम करती है?
सुदीप फार्मा की शुरुआत 1989 में हुई। ये मुख्य तौर पर फार्मा और न्यूट्रिशन फूड जैसे प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। इस कंपनी के आज 100 से ज्यादा प्रोडक्ट्स मार्केट में है। इस कंपनी को इंटरनेशनल तौर पर पहचान मिली है। ये कंपनी आज लगभग 100 देशों में फैली हुई है। इनमें यूएसए, यूरोप, यूके इत्यादि शामिल हैं।





