राजस्थानराज्य

राजस्थान सरकार के 2 वर्ष: 15 दिन में होंगे कई एलान

राजस्थान की भजनलाल सरकार इसी महीने अपने कार्यकाल के 2 माह पूरे करने जा रही है। इस दौरान 10 दिसंबर से 25 दिसंबर तक कई कार्यक्रम होंगे। करीब 15 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में कई बड़े ऐलान भी होंगे। इसके तहत 20 दिसंबर को किसान सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें 31,600 किसानों को 200 करोड़ रुपए का अनुदान और 5 लाख किसानों को 700 करोड़ रुपए का कृषि आदान अनुदान वितरित किया जाएगा। वहीं 5 लाख पशुपालकों को दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 100 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

21 दिसंबर को पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत सभी जिलों में पौधारोपण किया जाएगा। इसी दिन ट्री आउटसाइड फॉरेस्ट और ग्रीन ग्रोथ क्रेडिट पॉलिसी का विमोचन होगा। 22 दिसंबर को व्यापार संवर्धन दिवस मनाया जाएगा, जिसके दौरान “राइजिंग राजस्थान परियोजना” अंतर्गत 2 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग होगी। साथ ही ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी, व्यापार प्रोत्साहन नीति, सेमी-कंडक्टर नीति, निजी औद्योगिक पार्क योजना और एयरोस्पेस पॉलिसी का भी विमोचन किया जाएगा।

23 दिसंबर को MSME कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा, जिसमें औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जाएंगे और व्हीकल स्क्रैपिंग नीति जारी की जाएगी। 24 दिसंबर को पर्यटन कॉन्क्लेव होगा, जहां नई पर्यटन नीति और फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति का विमोचन किया जाएगा। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button