चेन्नई मेट्रो में बड़ी दिक्कत सुरंग में फंसी

चेन्नई मेट्रों से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां मंगलवार सुबह चेन्नई में लोगों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। ब्लू लाइन की एक मेट्रो ट्रेन अचानक सुरंग में ही रुक गई, जिससे यात्रियों को ट्रेन से उतरकर रेल ट्रैक पर 500 मीटर पैदल चलकर हाई कोर्ट मेट्रो स्टेशन तक जाना पड़ा।
बता दें कि ये पूरा मामला तब का है जब सुबह-सुबह सेंट्रल मेट्रो और हाई कोर्ट स्टेशन के बीच चल रही मेट्रो अचानक रुक गई। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने इस घटना के बारे बताया कि बिजली चली गई थी, पंखे और लाइटें भी नहीं चल रहीं थीं। लगभग 10 मिनट तक लोग अंदर फंसे जैसा महसूस कर रहे थे। इसके बाद ट्रेन के अंदर घोषणा की गई कि सभी यात्रियों को ट्रैक पर उतरकर हाई कोर्ट स्टेशन तक पैदल जाना होगा, जो करीब 500 मीटर दूर था।
अब समझिए क्या थी परेशानी की वजह?
अभी तक की जानकारी के अनुसार, मामला पावर कट या किसी तकनीकी खराबी का था। हालांकि चेन्नई मेट्रो रेल ने बताया कि अब ब्लू लाइन की सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई है और अब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो चुकी हैं। वहीं ग्रीन लाइन पर सेंट्रल मेट्रो से सेंट थॉमस माउंट तक भी सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। मेट्रो प्रशासन ने असुविधा के लिए खेद है कहते हुए यात्रियों से माफी भी मांगी।





