टेक्नोलॉजी

200MP कैमरा वाले Vivo के दो शानदार 5G फोन लॉन्च

Vivo ने अपनी नई X300 सीरीज भारत में ऑफिशियली लॉन्च कर दी है। इस सीरीज को Vivo X200 लाइनअप का सक्सेसर बताया जा रहा है। नई सीरीज में कंपनी ने Vivo X300 और X300 Pro मॉडल को लॉन्च किया है। बता दें कि लॉन्च से पहले के हफ्तों में ही ब्रांड ने हैंडसेट के कई फीचर्स के बारे में पहले ही बता दिया था, जिसमें चिपसेट से लेकर कई डिटेल्स का खुलासा किया गया।

वहीं. अब Vivo X300 और Vivo X300 Pro लॉन्च के साथ इसके सभी फीचर्स सामने आ गए हैं। इन डिवाइस में MediaTek का फ्लैगशिप Dimensity 9500 चिपसेट देखने को मिल रहा है और इनमें Zeiss-ट्यून्ड कैमरे मिल रहे हैं जो फोटोग्राफी को फिर एक बार नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं।

Vivo X300, Vivo X300 Pro के फीचर्स
डिवाइस के फीचर्स की बात करें तो भारत में Vivo X300 सीरीज को 3nm MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही फोन में Pro Imaging VS1 चिप भी देखने को मिल रही है। डिवाइस में V3+ इमेजिंग चिप भी दी गई है। इसके साथ ही फ्लैगशिप डिवाइस में Android 16-बेस्ड OriginOS 6 देखने को मिल रहा है।

वीवो X300 प्रो में 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 94.85 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 300Hz तक टच सैंपलिंग रेट मिलता है। डिवाइस की डिस्प्ले HDR10+ कंटेंट को सपोर्ट करती है और इसमें SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और TUV रीनलैंड फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन भी है।

नॉन प्रो Vivo X300 में 6.31-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिवाइस में 300Hz तक का टच सैंपलिंग रेट और HDR सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट 16GB तक LPDDR5x Ultra RAM और 512GB तक UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

Vivo X300 प्रो के कैमरा स्पेक्स
फोटोग्राफी के लिए Vivo X300 Pro में Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल (f/1.57) Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल (f/2.0) Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 200-मेगापिक्सल (f/2.67) HPB APO टेलीफोटो लेंस मिल रहा है। जबकि डिवाइस में सामने की तरफ 50-मेगापिक्सल (f/2.0) Samsung JN1 सेल्फी कैमरा है।

Vivo X300 के कैमरा स्पेक्स
डिवाइस के स्टैंडर्ड X300 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 200-मेगापिक्सल HPB प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। साथ ही डिवाइस में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल (f/2.57) सोनी LYT-602 टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल (f/2.0) सैमसंग JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा मिल रहा है। इस डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल रहा है।

Vivo X300 Pro की कीमत
वीवो X300 प्रो की कीमत 1,09,999 रुपये है, जो इसके सिंगल 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। यह ड्यून गोल्ड और एलीट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

Vivo X300 की कीमत
Vivo X300 की कीमत 12GB + 256GB ऑप्शन के लिए 75,999 रुपये से शुरू होती है। 12GB + 512GB और 16GB + 512GB RAM और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 81,999 रुपये और 85,999 रुपये है। यह डिवाइस एलीट ब्लैक, मिस्ट ब्लू और समिट रेड कलर ऑप्शन में आता है।

Related Articles

Back to top button