
पंजाब के माइनिंग मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा कि लहरागागा में 134 बेघर परिवारों को 3.35 करोड़ रुपये की रकम बांटी गई है। उन्होंने कहा कि इन बेघर लोगों की लिस्ट तैयार की गई थी और अब फंड आने के बाद यह रकम प्रभावित लोगों में बांट दी गई है।
गोयल ने कहा कि मान सरकार समाज के निचले वर्गों को ऊंचा उठाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में ‘आप’ सरकार बनने के बाद सभी वर्गों के लोगों के लिए भलाई की योजनाएं बनाई गईं और सबसे खास बात यह है कि सरकार ने सभी को मुफ्त बिजली दी। इसके बाद कई सरकारी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जितना काम पिछली कोई सरकार नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि मान सरकार आने वाले दिनों में और भी अहम फैसले लेगी।





