
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले नेता नवजोत सिंह सिद्धधू की फिर से राजनीति में सक्रिय होने की बात को लेकर चर्चा तेज हो रही है। हालांकि इस बात में भी कोई दोहराई नहीं कि इन बातों को हवा खुद उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने ही दी हैं। शनिवार को नवजोत कौर सिद्धू ने सिद्धू के राजनीति में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी में चल रहे गुटबाजी की राजनीति को भी उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करती है, तो वे दोबारा सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे।
बता दें कि नवजोत कौर ने यह बात तब कही जब वे शनिवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं। कौर ने आरोप लगाया कि पंजाब कांग्रेस में अभी भी जबर्दस्त अंदरूनी खींचतान चल रही है। उनके अनुसार, पार्टी के भीतर पहले से ही पांच नेता मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं और वे नहीं चाहते कि सिद्धू आगे बढ़ें।
‘जिसने 500 करोड़ दी, वही सीएम उम्मीदवार’
नवजोत कौर ने आगे कांग्रेस पार्टी पर ही हमला करते हुए कहा कि उनके परिवार के पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन वे पंजाब को सोने की चिड़िया जैसा राज्य बना सकते हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि हमारे पास 500 करोड़ रुपए नहीं हैं कि हम मुख्यमंत्री की कुर्सी खरीद लें। जिसने 500 करोड़ की सूटकेस दे दी, वही मुख्यमंत्री बन जाता है।
इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी ने उनसे पैसे मांगे, तो उन्होंने कहा कि हमसे किसी ने नहीं मांगा, लेकिन राजनीति में ऐसे ही होता है। उन्होंने यह भी बताया कि सिद्धू कांग्रेस और प्रियंका गांधी से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।
पंजाब कांग्रेस पर गुटबाजी को लेकर लगाए आरोप
दूसरी ओर नवजोत कौर ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस में चल रही गुटबाजी उन्हें आगे बढ़ने ही नहीं देगी। उन्होंने कहा कि अगर हाई कमांड समझे तो बात अलग है। इस दौरान जब पूछा गया कि क्या भाजपा यह जिम्मेदारी दे तो सिद्धू वापस भाजपा में जाएंगे? इस पर उन्होंने कहा कि वे अपने पति की ओर से कोई टिप्पणी नहीं कर सकतीं। अंत में उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करती है तो वह राजनीति में लौट आएंगे, वरना वह अपनी कमाई में खुश हैं।



