
हरियाणा में महिलाओं को लाडो लक्ष्मी स्कीम के तहत 2100 रुपए मिल रहे हैं। लेकिन यहां करीब 25 हजार फर्जी आवेदन पकड़े गए। महिलाओं की फोटो लगाकर पुरुषों ने भी आवेदन कर दिया। इसके अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान की महिलाओं ने भी अप्लाई कर दिया। सरकार ने फर्जी आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया है। इसके अलावा स्कीम से जुड़े अधिकारियों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है कि कहीं कोई फर्जी व्यक्ति इसका लाभ न उठा सके।
बताया जा रहा है कि सरकार ने आवेदनों की वेरिफिकेशन शुरू की तो 1,237 आवेदन ऐसे मिले, जिनमें फोटो तो महिलाओं की लगी थी, लेकिन आवेदन करने वाला पुरुष था। उन्होंने महिलाओं की फेक ID लगाकर एप्लिकेशन भर दी। हैरान करने वाली ये बात है कि इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए पड़ोसी राज्यों के प्रदेश से सटे जिलों की महिलाओं ने भी आवेदन कर दिया। इनमें पंजाब की 11,908, हिमाचल की 2,732, उत्तर प्रदेश की 4,785, दिल्ली की 2,932 और राजस्थान की 1,339 महिलाएं पाई गई।




