
रविवार सुबह जयपुर में सेना की दक्षिण पश्चिम कमान द्वारा पूर्व सैनिकों की वीरता और बलिदान को नमन करते हुए आयोजित ‘ऑनर रन मैराथन’ का भव्य आगाज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। अल्बर्ट हॉल से मैराथन को फ्लैग ऑफ करते हुए सीएम ने कहा कि यह आयोजन शहीदों और वीर सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है, और युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सेना के साहस, अनुशासन और बलिदान के कारण ही देश सुरक्षित है और हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह सेना के प्रति सम्मान और कृतज्ञता भाव रखे।
इलाका पूरी तरह छावनी में तब्दील रहा
मैराथन के फ्लैग ऑफ समारोह में दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह तथा पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल माधवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। अल्बर्ट हॉल परिसर और आसपास का इलाका पूरी तरह छावनी में तब्दील दिखा, जहां बड़ी संख्या में सेना के जवान, धावक और आयोजक टीम मुस्तैद रहे।
मैराथन तीन श्रेणियों में आयोजित हुई
कार्यक्रम के तहत मैराथन तीन श्रेणियों 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर में आयोजित की गई। सुबह 6 बजे 21 किलोमीटर हाफ मैराथन की शुरुआत हुई, जिसमें इंडियन आर्मी के धावक धर्मेंद्र पूनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 1 घंटा 3 मिनट 10 सेकेंड में दौड़ पूरी की। धर्मेंद्र पूनिया वर्तमान में इंडियन आर्मी में सेवाएं दे रहे हैं और आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
पूर्व सैनिकों का उत्साह देखने लायक रहा
10 किलोमीटर मैराथन में बनारस की धाविका नीता पटेल ने 33 मिनट 11 सेकेंड में दूरी पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, 5 किलोमीटर श्रेणी में भी युवाओं, फिटनेस उत्साहियों और पूर्व सैनिकों का उत्साह देखने लायक रहा।
भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया
आयोजन को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया। सिंधी कैंप से चलने वाली बसों तथा दिल्ली-आगरा रूट पर जाने वाले भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया। आम लोगों से समानांतर मार्ग अपनाने की अपील भी की गई।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को राष्ट्रभक्ति और वीर सैनिकों के सम्मान से जोड़ते हुए कहा कि राजस्थान हमेशा से वीरों की धरती रहा है और ऐसे आयोजन समाज में देशभक्ति की भावना को और प्रबल बनाते हैं।





