यूपी: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज

69000 शिक्षक भर्ती मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने उम्मीद जताई कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों को न्याय देने के लिए प्रयास करेगी। आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने कहा कि वे न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसी में प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में उनके पक्ष में याची लाभ का प्रस्ताव पेश कर इस मामले का निस्तारण कराए।
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्र्रेड-ए भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की टंकण परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र जारी कर दिए हैं। चयनित अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट से अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। लखनऊ और नोएडा में टंकण परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा बीती एक नवंबर को कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें 39853 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें 22392 अभ्यर्थी अधिकतम अंक लेकर उत्तीर्ण हुए थे। इसमें से 11891 को टंकण परीक्षा देने के लिए बुलाया गया है।





