
पंजाब के बठिंडा स्थित रिफाइनरी में मित्तल ग्रुप 2600 करोड़ रुपये का नया निवेश करेगा।नए निवेश से प्रदेश के नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने दी है।
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि बठिंडा स्थित रिफाइनरी में मित्तल ग्रुप 2600 करोड़ रुपये का नया निवेश करेगी। यह रिफाइनरी करीब 2 हजार एकड़ में फैली हुई है। नए निवेश से नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पहले ही रिफाइनरी 10 हजार लोगों को रोजगार दे रही है।
अरोड़ा ने बताया कि रिफाइनरी में पेट्रोल और डीजल का उत्पादन लगातार जारी है। देश के कुल पेट्रोल-डीजल उत्पादन में बठिंडा रिफाइनरी का 5 से 6 प्रतिशत योगदान है, जबकि 14 प्रतिशत पॉलिएस्टर का उत्पादन भी यहीं से किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन और निर्माण कार्य में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आई है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब में अब पेट्रोल पंप लगाने की प्रक्रिया को ही कंपनी ने सरल कर दिया है। जहां लाइसेंस के लिए लंबी जद्दोजहद करनी पड़ती थी, वहीं कंपनी दो दिनों में पेट्रोल पंप का लाइसेंस जारी किया जा रहा है। आने वाले समय में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। पेट्रोल पंप के लिए 0.5 एकड़ से लेकर 2 एकड़ तक भूमि की आवश्यकता होगी।
अरोड़ा ने बताया कि रिफाइनरी में प्लास्टिक का दाना (पॉलिएस्टर) का उत्पादन किया जा रहा है। प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लुधियाना में एक विशेष इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करेगी। इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
उन्होंने कहा कि 2600 करोड़ रुपये का यह निवेश केवल बठिंडा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे पंजाब में रिफाइनरी और संबंधित उद्योगों का विस्तार किया जाएगा। पंजाब सरकार रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में भी तेजी से काम कर रही है और इससे चीन से प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। ।




