
राजधानी में डेंगू का प्रकोप इस वर्ष भले ही पिछले वर्षों की तुलना में कम रहा हो लेकिन मौतों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। एमसीडी ने डेंगू से दो और मौतों की पुष्टि की है। इसके साथ ही 2025 में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
एमसीडी के मुताबिक, इस वर्ष अब तक 1469 डेंगू के मामले सामने आए हैं। हालांकि, यह संख्या 2024 में दर्ज 6,391, 2023 के 9,266, 2022 के 4,469 और 2021 के 9,613 मामलों के मुकाबले काफी कम है। अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश मौतों के मामलों में मरीजों की स्थिति पहले से गंभीर थी। आंकड़ों पर नजर डालें तो 2025 में अब तक चार मौतें दर्ज हुई हैं, जबकि 2024 में डेंगू से 11, 2023 में 19, 2022 में नौ और 2021 में 23 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह मामलों में कमी के बावजूद जानलेवा असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।
एमसीडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 20 दिसंबर तक 1305 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक मामले सेंट्रल जोन (163) में सामने आए हैं। एमसीडी क्षेत्रों के अलावा एनडीएमसी, दिल्ली कैंट और रेलवे क्षेत्रों में भी डेंगू के मामले सामने आए हैं। इन सभी एजेंसियों को मिलाकर दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या 1469 तक पहुंच गई है। एमसीडी का कहना है कि डेंगू नियंत्रण के लिए फॉगिंग, लार्वा रोधी अभियान, घर-घर सर्वे और जलभराव रोकने की कार्रवाई लगातार जारी है।





