
केदारकांठा पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को क्षेत्र की पारंपरिक वेशभूषा पहनाई और फूल मालाओं से स्वागत किया
उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती मोरी विकासखंड के सांकरी में आयोजित केदरकांठा पर्यटन तीर्थाटन शीतकालीन महोत्सव में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया।
साथ ही क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को क्षेत्र की पारंपरिक वेशभूषा पहनाई और फूल मालाओं से स्वागत किया। कहा कि सीएम के केदरकांठा पहुंचने से शीतकालीन पर्यटन और तीर्थाटन को जरूर बढ़ावा मिलेगा।





