राज्यहरियाणा

धुंध के कारण जींद-कैथल मार्ग पर भीषण सड़क हादसा

हरियाणा में सर्दियों की घनी धुंध एक बार फिर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनी। जींद-कैथल मार्ग पर कंडेला गांव के पास शुक्रवार सुबह एक स्कूल बस, हरियाणा रोडवेज की बस और एक ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दोनों बसों में सवार यात्री और स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई थी, जिससे वाहन चालकों को सामने आने वाले वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे। ट्रक के साथ सबसे पहले रोडवेज बस की टक्कर हुई, जिसके बाद स्कूल बस भी अनियंत्रित होकर इसमें जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और राहत टीम पहुंची। घायल ट्रक चालक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। रोडवेज बस और स्कूल बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारण कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा, लेकिन बाद में इसे बहाल कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button