टेक्नोलॉजी

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर कैसे बदलें, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

ड्राइविंग लाइसेंस अब एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है, जिसमें मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी है। यदि आपका पुराना या गलत नंबर रजिस्टर्ड है, तो ऑनलाइन सेवाओं में समस्या आ सकती है। अच्छी बात यह है कि अब आप घर बैठे Parivahan Sarathi पोर्टल के माध्यम से अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आपको ओटीपी और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त करने में मदद करेगी।

ड्राइविंग लाइसेंस अब सिर्फ वाहन चलाने का डॉक्यूमेंट नहीं, बल्कि एक खास सरकारी पहचान पत्र भी बन चुका है। बैंकिंग, इंश्योरेंस से लेकर चालान, लाइसेंस रिन्यूअल और कई तरह की ऑनलाइन सेवाओं में आप ड्राइविंग लाइसेंस का यूज कर सकते हैं। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस में दर्ज मोबाइल नंबर का अपडेट होना काफी ज्यादा जरूरी हो गया है।

वहीं, अगर आपके लाइसेंस में पुराना या कोई गलत मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, तो OTP न मिलने के कारण से कई जरूरी सेवाएं अटक सकती हैं लेकिन अच्छी बात ये है कि अब आप ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करने का काम घर बैठे कर सकते हैं। इस काम के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है।

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आप सरकार के Parivahan Sarathi पोर्टल पर जा सकते हैं। आइये स्टेप-बाय-स्टेप तरीका जानते हैं

स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Parivahan.gov.in की वेबसाइट ओपन करें।

स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर Driving Licence Related Services पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इधर से अब अपने राज्य को सेलेक्ट करें और लाइसेंस से जुड़ी सेवाओं के पेज पर जाएं।

स्टेप 4: आपको यहां Update Mobile Number / Services on Driving Licence का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5: इसके बाद अब अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मांगी गई जरूरी जानकारी एंटर करें।

स्टेप 6: इसके बाद नया मोबाइल नंबर एंटर करें, जिस पर आगे सभी ओटीपी और नोटिफिकेशन मिलेंगे।

स्टेप 7: इतना करते के बाद नए मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें और वेरिफिकेशन पूरा करें।

स्टेप 8: अगर आपके राज्य में इस सर्विस के लिए कोई शुल्क लागू है, तो ऑनलाइन पेमेंट करके फॉर्म सबमिट कर दें।

एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के रिकॉर्ड में चली जाती है और कुछ दिनों के अंदर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाता है।

Related Articles

Back to top button