उत्तरप्रदेशराज्य

यूपी: नए साल पर इन जिलों में होगी बारिश, विक्षोभ से मौसम लेगा करवट

उत्तर प्रदेश में हो रही ठंड और कोहरे के प्रकोप के बीच विक्षोभ के असर से पहली जनवरी को पश्चिमी यूपी के तराई हिस्सों में बारिश की भी संभावना है।माैसम विभाग का कहना है कि बुधवार से यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से तात्कालिक ताैर पर पारे का गिरना थमेगा।

पूर्वानुमान है कि यूपी में अगले चार दिनों में दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़त आएगी। वहीं इस विक्षोभ के असर से पहली जनवरी को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के 17 जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी के संकेत हैं।

बुधवार के लिए प्रदेश के 37 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है। साथ ही 17 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट यानी शीत दिवस की चेतावनी जारी किया गया है।

कानपुर रहा प्रदेश में सबसे ठंडा
मंगलवार को 4.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर शहर में सबसे ठंडी रात रही। वहीं घने कोहरे की वजह से प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद और सहारनपुर में दृश्यता शून्य हो गई। वहीं हमीरपुर में 20 मीटर, अमेठी, अलीगढ़, झांसी, फतेहपुर आदि में 50 मीटर दृश्यता दर्ज हुई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में सक्रिय विक्षोभ के असर से बुधवार से दिन व रात के तापमान में बढ़त के साथ ही कोहरे के घनत्व में कमी आएगी और शीत दिवस से निजात मिलेगी। अगले चार दिनों तक दिन चढ़ने के साथ हल्की धूप और पारे में बढ़त से राहत की परिस्थितियां बनेंगी।

इन जिलों में है घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात. कानपुर नगर, उन्नाव रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया व आसपास के इलाकों में।

इन जिलों में शीत दिवस की संभावना
फतेहपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर आदि।

राजधानी में ठहरेगा गिरता पारा, मिलेगी राहत
राजधानी में हो रही भीषण ठंड से फाैरी ताैर पर आंशिक राहत के संकेत हैं। माैसम विभाग का कहना है कि सक्रिय विभोभ के असर से बुधवार से दिन व रात के पारे में आंशिक बढ़त देखने को मिलेगी। सुबह-शाम कोहरे का प्रकोप तो रहेगा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप खिलेगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ में अगले चार दिनों में दिन और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की तात्कालिक बढ़त आएगी। मंगलवार को राजधानी में सुबह दृश्यता घटकर महज 150 मीटर तक सिमट गई। दिन में ठंडी पछुआ का असर रहा, लेकिन दोपहर में हुई धूप से थोड़ी राहत रही।

मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री की बढ़त के साथ 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम रहा। वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी 3 डिग्री गिरकर 7.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

Related Articles

Back to top button