उत्तरप्रदेशराज्य

यूपी: प्रदेश सरकार ने सृजित किए सात नगर निगमों में 99 स्थायी पद

राज्य सरकार ने द्वितीय श्रेणी के सात नगर निगमों में केंद्रीयत सेवा अधिकारी संवर्ग के 99 पद सृजित कर दिए हैं। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद ने मंगलवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया। इन पदों को 28 फरवरी 2026 तक के लिए अस्थायी रूप से सृजित किया गया है।

कुल 12 संवर्गों में ये 99 पद बनाए गए हैं। प्रशासी संवर्ग में अपर नगर आयुक्त के दो, संयुक्त नगर आयुक्त का एक, उप नगर आयुक्त के तीन और सहायक नगर आयुक्त के दो पद शामिल हैं। नगर पंचायतों के लिए सृजित अवर अभियंता के पद को नगर निगमों और नगर पालिका परिषदों के साथ संविलीन कर दिया गया है, जिससे अवर अभियंता (सिविल) अब तीनों श्रेणी के निकायों में तैनात हो सकेंगे। उप्र पालिका (केंद्रीयित) सेवा के यातायात एवं परिवहन अभियंत्रण संवर्ग में अवर अभियंता के मौजूदा पदधारकों की पदोन्नति के बाद यह पद समाप्त हो जाएगा। उद्यान सेवा संवर्ग में उद्यान अधिकारी व उद्यान अधीक्षक के पद को उच्चीकृत किया गया है और पर्यावरण अभियंता के पद को अब नगर निगमों व श्रेणी एक की नगर पालिकाओं में सहायक अभियंता (पर्यावरण) के नाम से जाना जाएगा।

अभियांत्रिकी और लेखा संवर्ग में नए पद
अभियांत्रिकी संवर्ग में अधीक्षण अभियंता का एक नया पद सृजित किया गया है, जिसका वेतनमान 78,000-209200 रुपये और ग्रेड पे 7600 लेवल 12 है। नगर निगमों और श्रेणी दो की नगर पालिकाओं में पशु कल्याण अधीक्षक, वरिष्ठ स्वच्छता अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी, और उद्यान निरीक्षक के नए पद सृजित हुए हैं। लेखा संवर्ग में वरिष्ठ लेखा एवं वित्त अधिकारी तथा लेखा परीक्षा संवर्ग में नगर लेखा परीक्षक का पद भी शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button