
राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। साल के पहले दिन प्रदेश में मावठ शुरू हो गई है। गुरुवार को जयपुर और भरतपुर संभाग के 8 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे को लेकर भी चेतावनी दी है। राजधानी जयपुर के कई इलाकों में सुबह करीब 5 बजे से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है।
इससे पहले बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के प्रभाव से प्रदेश के 6 से 8 जिलों में बादल छाए रहे और कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। जोधपुर, फलोदी, बाड़मेर और बीकानेर में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश हुई। बादल और बारिश के कारण दिन के अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, सीजन की पहली मावठ से रबी फसलों को फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
साल की शुरुआत बारिश और कोहरे के साथ
गुरुवार सुबह जयपुर, दौसा सहित कई जिलों में घने बादल छाए रहे। नए साल के पहले दिन जयपुर के दुर्गापुरा, गोपालपुरा, मालवीय नगर सहित कई इलाकों में सुबह से ही हल्की बारिश होती रही। शहर के कई हिस्सों में घना कोहरा भी देखने को मिला। जयपुर से सटे जिलों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है।
पूर्वी राजस्थान में कोहरे का असर
पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और अलवर क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जो दोपहर तक बना रहा। इस दौरान धूप कमजोर रही, जिससे दिन में भी ठंड का असर बना रहा। बुधवार सुबह सीकर के पलसाना क्षेत्र में कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम दर्ज की गई।
सीजन का सबसे ठंडा दिन, पारा 25 से नीचे
बारिश, बादल और सर्द हवाओं के चलते प्रदेश में दिन की ठंडक बढ़ गई है। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सीजन का सबसे ठंडा दिन माना जा रहा है।




